Rohit Sharma ने हाल ही में अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए आधिकारिक तौर पर सभी को ये जानकारी दी है की 15 नवंबर 2024 शुक्रवार को उनके घर पर एक लड़के ने जन्म लिया है, जी हाँ Rohit sharma और उनकी पत्नी रीतिक सजदेह दूसरी बार माता-पिता बने है।
Rohit sharma ने बच्चे की तस्वीर दिखाई
Rohit sharma जो भारतीय टीम के कप्तान भी है उन्होंने आधिकारिक तौर पर दुनिया को ये खबर दी है कि उनके घर पर एक लड़के ने जन्म लिया है उन्होंने एक ऐप को उसे करके एक कार्टून वाली फोटो अपने सोशल मीडिया पर डाली जिसने Rohit sharma, उनकी पत्नी, उनकी छोटी बेटी समयरा और एक छोटे बच्चे को दिखाया है और ये संदेश लिखा है कि “ये है हमारा परिवार जिस्में हम है चार”।
Rohit Sharma और Ritika
Rohit sharma और उनकी पत्नी रीतिक को भगवान ने दूसरे बचे का आशीर्वाद शुक्रवार 15-नवंबर-2024 को मिला। जिससे अब रोहित शर्मा के 2 बच्चे हो गये है समायरा और नया नवजात सिशू। इस खबर ना केवल Rohit sharma बल्कि पूरे देश के क्रिकेट को चाहने वाले भी सब खुश है क्योंकि अब rohit sharma जो की कप्तान है उनके ऑस्ट्रेलिया जाना और जो 22 नवंबर 2024 को पार्टी में चालू होने वाले बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के भी पहिले टेस्ट के लिये उपलब्ध होने की संभावना ज़्यादा बढ़ गई है।
यह भी पढ़े :- Country-wise Players breakdown list for Tata IPL 2025- Tata IPL 2025 की पूरी डिटेल
Rohit Sharma की ख़ुशी।
Rohit sharma के घर भगवान ने लड़का भेजा है ये खबर काफ़ी ज़्यादा तेजी से फेल रही है और ये खबर दक्षिण अफ़्रीका में भी पहुँच गई कहा पहिले से ही टी-20 सीरीज मैच चला रहा था जहां भारतीय टी-20 टीम जो की सूर्य कुमार कप्तानी कर रहे है इस सीरीज को 3-1 से जीत लिया है। भारतीय टिम ने दक्षिण अफ़्रीका को 135 रनों से हरा दिया। सीरीज ख़त्म होने के टाइटन बाद ही सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जैसे की भारतीय टी-20 टिम के कप्तान सूर्या कुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने Rohit sharma और रीतिक को बधाई दी।
दक्षिण अफ़्रीका को हरा दिया।
दक्षिण अफ़्रीका का मैच ख़त्म होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने तिलक वर्मा से पूछा की- जैसे की गेम अभी पता चला है कि Rohit sharma के घर पर लड़के ने जन्म लिया है इस पर आप क्या कहना चाहेंगे, तिलक वर्मा ने जवाब में कहा की- मैं बहुत खुश ही रोहित भई के लिए और हम सब अभी इस पाल का काफ़ी दिनों से इंतज़ार कर रहे थे और अगर ये 2-3 दिन बाद होता तो हम तुरंत आपके पास आ जाते। हम जल्द ही आपसे मिलने आपके घर आ रहे है और हम भी आपके बच्चे को देखने के लिये कभी ज़्यादा उत्साहीत है।
Sanju, Surya, Yashasvi जायसवाल ने दी बधाई।
आगे Sanju samson ने कहा कि मैं Rohit शर्मा “चेतता और उनके परिवार के लिये बहुत खुश ही और बहुत ही जल्द उनसे मिलने भी आ रहा है। आगे BCCI द्वारा अपलोड किए गये एक वीडियो में सूर्या कुमार यादव कहते है कि अब हमें छोटे बैट और पैड का भी इंतज़ाम करना पड़ेगा क्योंकि एक नया क्रिकेटर अभी अभी धरती पर आया है। Rohit sharma पिछले सप्ताह में किसी भी खिलाड़ी के साथ ना जाने का फ़ैसला किया था और इस शनिवार को अपनी पत्नी के साथ इस ख़ास पाल को मुंबई के अपने घर में बिताने का फ़ैसला किए है।
Rohit Sharma का ऑस्ट्रेलिया सफ़र
Rohit शर्मा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया जाने के फ़ैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है की वो जाएँगे ya नहीं पर सभी को ये ही लगता है की आप जबकि वो दोबारा पिता बने है तो संभावना काफ़ी अधिक है की वो ऑस्ट्रेलिया ज़रूर जाएँगे और पहिला टेस्ट शुरू होने के पहिले टाइम पर पहुँच जाएँगे। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के टेस्ट सीरीज के कुल 6 मैच बाक़ी है और ऐसे में अगर रोहित शर्मा टाइम पर पहुँच जाते है तो भारतीय टीम के लिए ये काफ़ी अच्छी बात साबित होगी जो की पहिले से परेशान है खुली वो अपने कप्तान के बिना ही तैयारी में लगे है।अगर Rohit sharma समय रहते पार्थ टेस्ट के लिए पहुँच जाते है तो भारतीय टीम के दो बड़े पहलू खुल जाएँगे पहिला है कि भारतीय टीम को अच्छा ओपनर मिल जाएगा और दूसरा टिम को नेतृत्व करने वाला मिल जाएगा। इसलिए उम्मीद ज़्यादा है की Rohit sharma ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिये जाएँगे।
KL Rahul भी चोटिल है।
आगे हम बता दे की भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल को अभी तक अपना जोड़ीदार नहीं मिला है अपना जोड़ी ढूँढने के लिये ज़्यादा परेशानी हो रहा है। हालाँकि बता दें की पिछले मैच में ज़ायसवाल के साथ केएल राहुल ने अच्छी जोड़ी जमाई वे कुल 29 रैन तक बनाए पर एक उठती गेंद ने केएल राहुल के कंडे पर चोट पहुँच दी जिस वजह से उन्हें आधे मैच में गेम छोड़ना पड़ा। केएल राहुल मेडिकल के लिए गये फिर वापस मैदान में नहीं आये जिस वजह से वाका के मैदान में तीन दिवसीय मैच की हाल काफ़ी ज़्यादा निराशा जनक थी। जब तक केएल राहुल को चोट नहीं लगी थी तब तक सभी लोग की नज़र केएल राहुल पर ही बनी थी।जिस गेंदबाज़ की उठती हुई गेंद कीएल राहुल के कंधे पर लगी उनका नाम कृष्णा है। केएल राहुल का पहिले तो मैदान पर ही उपचार किया गया पर फिर बाद में मेडिकल सेंटर भेज दिया गया। बताया जा रहा है की जो चोट कीएल राहुल को लगी थी मामूली चोट थी और वे जल्द ही ठीक हो जाएँगे।
अभिमन्यु ईश्वरन अच्छा विकल्प है।
एक और संचार में ये पता चला है की Virat kohli का गुरुवार के दिन मेडिकल चेकअप हुआ था जिसने पता चला था की अभी तक Virat kohli पूरी तरह से ठीक हो गये है और आगे के मैच वो बिना किसी परेशानी से खेल सकते है। अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियन के साथ होने वाले सीरीज में बाहर भी रहते है तो भारत के टीम के पास अच्छा बल्लेबाज़ है जो की अभिमन्यु ईश्वरन है। ये पहिले से ही टेस्ट टीम में शामिल भी है और ये अच्छा कर सकते है। अभिमन्यु इसवारन ने 2020 में सीरीज खेला था जहां पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था और वहाँ उन्होंने 51 के औसत से 259 रैन भी बनाए थे।
Gautam Gambhir क्या क्या कहना है ?
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर है और उन्होंने ये कहा है कि अगर rohit sharma ऑस्ट्रेलिया की series में नहीं पहुँचते है तो मौजूदा समय के उप-कप्तान जसप्रित बूमराह ऑस्ट्रेलियन टेस्ट सीरीज में कप्तानी करेंगे।